उरई, जनवरी 24 -- उरई। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला अस्पताल से रैली निकाली गई। इसमें स्कूलों की नन्ही मुन्नी छात्राओं ने विभिन्न परिधानों में हाथ में तलवार दल और शक्तियां लेकर बालिका सशक्तिकरण और शिक्षा को जागरूकता का संदेश दिया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जन जागरूकता रैली को जिला पुरुष चिकित्सालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का आयोजन बालिकाओं के अधिकारों, समानता एवं सशक्तिकरण को लेकर समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया। रैली में ऑक्सफोर्ड एकेडमी, नटराज एकेडमी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई, राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। रैली जिला पुरुष चिकित्सालय से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौराहा तक निकाली गई। इसमें एनसीसी की बालिकाएं, आशा...