पाकुड़, दिसम्बर 19 -- बालिका छात्रावास में मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त करने का निर्देश पाकुड़, प्रतिनिधि। रविन्द्र भवन स्थित आदिवासी बालिका कल्याण छात्रावास पाकुड़ का निरीक्षण उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया एवं नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के सहायक अभियंता पीयूष शंकर, सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल शाखा के कनीय अभियंता एवं संबंधित सुपरवाइजर उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने छात्रावास में उपलब्ध शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने हेतु उप विकास आयुक्त द्वारा नगर परिषद की टीम को आवश्यक एवं स्पष्ट निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त ने निर्देशित किया कि छात्रावास में निवासरत बा...