मथुरा, नवम्बर 18 -- मथुरा में एक और डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को एक पांच वर्षीय बालिका की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आने पर मलेरिया विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में सर्वे और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। सीएमओ कार्यालय के पोर्टल पर एक और डेंगू की रिपोर्ट अपडेट हुई। जिला मलेरिया अधिकारी डाक्टर गोपाल बाबू द्वारा रिपोर्ट को देखा गया तो पता चला कि राजपुर गुरूकुल रोड वृंदावन निवासी बालिका को डेंगू हुआ है। उसको बुखार की समस्या थी। प्रभावित क्षेत्र में मलेरिया विभाग की टीम ने सर्वे कर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया। बालिका का स्वास्थ्य ठीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...