चम्पावत, जून 11 -- टनकपुर। शारदा नदी में स्नान के दौरान डूब रही एक आठ वर्षीय बालिका को बचाव दल ने बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार बदायूं उत्तर प्रदेश से माता पूर्णागिरि के दर्शन आई आठ वर्षीय हर्षिता पुत्री अवधेश कुमार परिजनों के साथ शारदा नदी में स्नान कर रही थी। इसी दौरान बालिका डूबने लगी। शारदा घाट में तैनात जल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए किशोरी को डूबने से बचा लिया। बचाव दल में गोताखोर रविंद्र पहलवान, पंकज बिष्ट, गोकुल सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...