सीतापुर, अक्टूबर 12 -- सिधौली, संवाददाता। नाबालिग को घर बुलाकर धोखे से बाल काट लिया। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली इलाके की निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते पांच अक्तूबर शाम लगभग पांच बजे पीड़िता व पति खेत में धान काटने गए थे। घर पर उसकी 12 वर्षीय पुत्री अकेली थी, तभी पड़ोस में रहने वाली रीता पत्नी रेवती उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गई और एक कमरे में बैठा दिया और फिर एक कैंची से उसके बाल काट दिए। उसकी पुत्री रोती हुई भागकर घर आई और पूरी घटना बताई। जब पीड़िता की मां विपक्षी के घर गई और बाल काटने का कारण पूछा तो विपक्षी महिला व उसके पति ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की मां ने बताया कि उसने छह अक्टूबर को कोतवाली पुलिस को एक प्रार्थना पत्र...