कन्नौज, दिसम्बर 27 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के गोपाल नगर में ननिहाल में रह रही एक बालिका की चूल्हे में जल रही आग से तापते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मासूम बालिका की दर्दनाक मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। भाजपा नगर अध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। शनिवार को जीटी रोड स्थित गोपाल नगर में ननिहाल में रह रही प्राची (5) पुत्री अंकित की घर के अंदर चूल्हे में जल रही आग से तापते समय जल कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मासूम बालिका की दर्दनाक मौत की घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि गोपाल नगर निवासी सुशीला देवी की पुत्री शिवानी की शादी बसौली घाट, इटावा निवासी अंकित के साथ हुई थी। पिछले करीब तीन माह से ससुराल में अनबन के कारण शिवानी अपनी पांच वर्षीय पुत्री प्राची के साथ मायके में र...