लातेहार, सितम्बर 17 -- चंदवा प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग की पहल पर स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार से स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत की गई। इस दौरान उपस्थित छात्राओं ने स्वच्छता एवं हरित विद्यालय को लेकर शपथ ग्रहण किया। इस दौरान छात्राओं ने अपने विद्यालय परिसर में गंदगी नहीं फैलाने एवं इसे स्वच्छ रखने, अपने घर गांव एवं वार्ड को प्रदूषण मुक्त बनाने,भोजन से पहले और शौच के बाद हमेशा हाथ साबुन से धोने की आदत को बढ़ावा देने, जल के एक-एक बूंद को बचाने, जल स्रोतों की रक्षा करने एवं वर्षा जल के संचयन के उपाय को लेकर दूसरों को भी प्रेरित करने, विद्यालय के इको क्लब की गतिविधियों में भाग लेने, मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग की गतिविधियों में भाग लेकर विद्यालय का सर्वे सर्वोच्च रेटिंग दिलाने पौधार...