विकासनगर, दिसम्बर 25 -- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां पेश कर उपस्थित लोगों की तालियां बटोरी। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बालिकाओं ने शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य शिलाई की रितू नेगी, पुष्पा राणा इंडियन कबड्डी विश्वकप विजेता और रोहडू के पारसा गांव की रेनू ठाकुर विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रही। उन्होंने कहा इन बेटियों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर में कही विद्यालयों में बालकों से अधिक बालिकाओं की संख्या है। उन्होंने कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्...