लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- साथिया फाउंडेशन की ओर से उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पावर गर्ल्स के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी रहीं। उन्होंने कहा कि बालिकाएं समाज की शक्ति हैं, उन्हें समान अवसर और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित करना हर परिवार का कर्तव्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मधू त्रिपाठी ने की। साथिया फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष डा. प्रीति वर्मा जो उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व सदस्य रही हैं। उन्होंने बताया कि संस्था लगातार बालिकाओं के अधिकारों और उनके शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ गरि...