दुमका, अक्टूबर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल विकास परियोजना दुमका सदर के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम गांधी नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बालिकाओं के बीच सामूहिक रूप से केक काट कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुमका सदर अमर कुमार ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित व सशक्त होना जरूरी है। इसके लिए लड़कियों की शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है। बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा से भी समाज को बाहर निकलना चाहिए। प्रखंड समन्वयक सुजाता कर्ण के संयोजन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में यूनिसेफ की ज्योत्स्ना ने कहा कि आज समाज में बालिकाओं को सुरक्षित व सम्मानित जीवन जीने के लिए गुड टच और बेड टच को समझना जरूरी है।...