श्रावस्ती, जनवरी 24 -- जमुनहा। बाल रक्षा भारत की ओर से संचालित ड्रीम एक्सीलेटर प्रोजेक्ट के तहत शनिवार को जमुनहा के ग्राम रामपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विश्राम पासवान ने की। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं, बाल परिषद के सदस्यों एवं किशोरी समूह की ओर से गीत संगीत व भाषण के माध्यम से बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण की जानकारी दी गई। मल्हीपुर थाने के मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक महिमा सिंह ने ग्रामीणों को भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बालिका शिक्षा, महिला उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक किया। साथ हो सभी को निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1098, 108, 1930, 102 एवं 1076 की जानकारी दी। जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष विश्राम पासवान व बाल सुरक्ष...