बलिया, जनवरी 20 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को राजकीय बालगृह बालिका (निधरिया) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं की सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था और शैक्षिक माहौल का बारीकी से जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को कई अहम और सख्त निर्देश दिए। डीएम ने बालिकाओं के लिए खेलकूद और मनोरंजन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। खेल ग्राउंड में आने-जाने के लिए 12 फीट चौड़ा रास्ता बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि बाउंड्री वॉल पर आकर्षक वाल पेंटिंग कराएं तथा बाउंड्री से चार फीट के भीतर अशोक के पेड़ और फूल लगाएं। परिसर में झूला, वॉलीबॉल और बैडमिंटन खेलने की सुविधा, बैठने की समुचित व्यवस्था, ओपन जिम, इंटरलॉकिंग कार्य और पक्के प्ले-ग्राउंड का निर्माण कराने को कहा। डीएम ने लोक नि...