मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता आकांक्षी प्रखंड मुशहरी की डुमरी पंचायत के डुमरी गांव में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी संस्था पीरामल फाउंडेशन एवं जिला एनजीओ फोरम की सहयोगी संस्था की ओर से हुए कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा, समान अवसरों की उपलब्धता, शिक्षा के महत्व तथा लैंगिक समानता के प्रति समुदाय में जागरूकता फैलाना था। इस दौरान फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि नसीरुल होदा ने समाज में बालिका के उत्थान के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा, शिक्षा को प्राथमिकता देने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...