श्रावस्ती, सितम्बर 5 -- श्रावस्ती। हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की गतिविधि जागरूकता अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज ने उपस्थित महिलाओं तथा आंगनबाड़ी, आशा, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन योजना, बालक बालिकाओं में भेद-भाव समाप्त करने आदि के बारे में बताया गया। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 181, 1098, 112, 1090 आदि के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम सहित स्वास्थ्य विभ...