नई दिल्ली, जुलाई 15 -- पूर्व डीएमके मंत्री वी. सेंथिल बालाजी के भाई आर. वी. अशोक कुमार ने मंगलवार को मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया। कुमार ने निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है। ट्रायल कोर्ट ने कुमार के खिलाफ ईडी द्वारा जारी लुकआउट सर्कुलर रद्द कर उन्हें जरूरी उपचार के लिए अमेरिका जाने की अनुमति की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी ईडी का लुकआउट सर्कुलर कथित 'नकदी के बदले नौकरी' घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में जारी किया गया था। न्यायमूर्ति एम एस रमेश और न्यायमूर्ति वी लक्ष्मीनारायणन की खंडपीठ ने मामले की आगे की सुनवाई 22 जुलाई के लिए स्थगित कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...