धनबाद, जनवरी 15 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। जगजीवन नगर स्थित बालाजी अयप्पा मंदिर में बुधवार को पोंगल उत्सव मनाया गया। तीन दिवसीय त्योहार के दूसरे दिन बुधवार को मट्टू पोंगल के रूप में मनाया गया। मौके पर बालाजी मंदिर को फूल-माला, रंगोली और दीपों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। पुजारी फनी कुमार ने पूजा-अर्चना कराई। दोपहर में महाआरती पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर में पारंपरिक पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान वेंकटेश के दर्शन किए। धनबाद में रहने वाले दक्षिण भारतीय लोगों ने संध्या में गुड़ियों से घर को सजाया। एक-दूसरे के घर जाकर महिलाओं ने सिंदूर और हल्दी का उपहार दिया। साथ ही सुख, सम़ृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। अंतिम दिन गुरुवार को कनगू मनाया जाएगा, जिसमें रिश्तेदार व मित्रों को भोजन पर बुलाने की परंपरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...