बक्सर, जून 12 -- पेज पांच के लिए ----- शपथ विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर सभी पुलिसकर्मियों का संकल्प पुलिसकर्मियों को बाल अधिकारों से संबंधित जानकारी दी गई फोटो संख्या-18, कैप्सन- गुरूवार को सोनवर्षा थाने में बालश्रम निषेध पर पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाते डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी। डुमरांव, संवाद सूत्र। विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को डुमरांव अनुमंडल के सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने बालश्रम से मुक्ति और सामाजिक जागरूकता को लेकर शपथ ली। इस दौरान एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि बालश्रम समाज पर एक कलंक है। इसे हटाना जरूरी है। यह बच्चों के भविष्य को अंधकारमय बनाता है और यह एक सामाजिक अपराध भी है। कहा कि पुलिस विभाग केवल कानून व्यवस्था बनाये रखने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज मे सकारात्मक बदलाव लाने की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने दुकानदा...