लखनऊ, जून 17 -- आम लोगों को बालश्रम के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल (सीपी सिंह फाउंडेशन) की अंसल शाखा में मंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाल श्रम के खिलाफ सभी को शपथ दिलायी गई। वहीं बाल श्रम मुक्त जनपद का संकल्प लिया गया। अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में 12 से 17 जून तक आयोजित हुए बाल श्रम निषेध सप्ताह के तहत आयोजित कार्यशाला में मजदूर संगठन, यूनीसेफ, व्यापार मंडल, ईटभट्ठा एसोसिएशन, एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने बाल श्रम जैसी कुप्रथा को समाज से समाप्त करने के लिए सामूहिक भागीदारी पर बल दिया। एलपीएस अंसल शाखा की प्रधानाचार्या सुष्मिता सरकार व सेक्टर-डी शाखा की प्रधानाचार्या अपर्णा...