प्रयागराज, जनवरी 25 -- प्रयागराज। संगम सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी की अगुवाई में श्रम विभाग की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बालश्रम के खिलाफ अभियान चलाकर निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए। श्रम योगी मानधन योजना, एनपीएस ट्रेडर्स के तहत अंशदायी पेंशन योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए। विभाग को भिक्षावृत्ति के खिलाफ भी अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए। वहीं कोरांव के अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह से नौ तक प्रवेश के लिए फॉर्म भरवाए जाने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...