बस्ती, सितम्बर 2 -- बस्ती। जिला महिला अस्पताल में बालरोग विशेषज्ञ डॉ. तैयब अंसारी के शनिवार से अवकाश पर चले जाने से बाल रोग विभाग में ओपीडी का संकट गहरा गया है। सोमवार सुबह 11 बजे तक ओपीडी कक्ष में ताला लगा हुआ था। पीड़ित बच्चों को लेकर उनके मां व पिता ओपीडी के बाहर फर्श पर ही बैठे रहे। तीमारदार चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहे थे। बाद में डॉ. पंकज शुक्ल आए और उन्होंने ओपीडी में बच्चों को देखा। बताया गया कि डॉक्टरों की कमी के कारण यह समस्या खड़ी हुई है। वर्तमान में जिला महिला अस्पताल में दो बालरोग विशेषज्ञ हैं। इसमें डॉ. तैयब अंसारी के अवकाश पर चले जाने के बाद अकेले डॉ. पंकज शुक्ला बचे हैं। उनके ऊपर एसएनसीयू व ओपीडी दोनों की जिम्मेदारी आ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...