प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 16 -- शहर के बालगृह शिशु से गुरुवार आधीरात के बाद पांच माह का बच्चा चोरी हो गया। ड्यूटी पर मौजूद महिला के जानकारी देने पर प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार को दिनभर मामले की छानबीन की गई। हालांकि बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका। मामले में प्रबंधक ने नगर कोतवाली में महिला कर्मचारी के खिलाफ बच्चे के अपहरण का केस दर्ज कराया है। प्रोबेशन विभाग से संबद्ध रामउदित सेवा संस्थान के प्रबंधक कमलाकांत शुक्ल शहर के शुकुलपुर में बालगृह शिशु का संचालन करते हैं। बालगृह में वर्तमान में पांच-छह माह के पांच और सात-आठ साल के दो बच्चे थे। यहां रात में डयूटी पर मौजूद हरियाणा की रहने वाली राधिका उर्फ रीना के अलावा एक और महिला मौजूद थी। संचालक कमलाकांत भी एक कमरे में मौजूद थे। रात करीब तीन बजे राधिका ने कमलाकांत को बताया कि वह लघुशंका क...