लोहरदगा, अक्टूबर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सेन्हा प्रखण्ड के अर्रु पंचायत के जोगना गांव में फौजी क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन किया गया। इससे पूर्व बालक वर्ग और बालिका वर्ग के फाइनल मैच का शुभारंभ पंचायत मिखिया राजश्री उरांव और मुख्य अतिथि सूखैर भगत, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि सेन्हा प्रखंड से नंदकिशोर शुक्ला प्रकाश उरांव समेत अन्य अतिथियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। खेल समापन के दौरान खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए बारी-बारी से अपने अपने संबोधन में अतिथियों द्वारा कहा गया कि खेल भावना का सम्मान करना खिलाडियों का प्रथम लक्ष्य है। साथ ही कहा गया कि खेल में हार और जीत दोनों होती है। लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि खिलाड़ी इसे एक सकारात्मक अनुभव के रूप में लें। मैदान में अनुशासन बनाए रखें। विदित हो कि लोहरदग...