दुमका, सितम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को दुमका के कमारदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में विभिन्न प्रखंडों से चुनकर आए 19 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग में टाइब्रेकर से हुए फैसले में जरमुंडी प्रखंड की टीम ने रामगढ़ को परास्त कर फाइनल जीत लिया। वहीं बालिका वर्ग में दुमका प्रखंड की टीम ने जरमुंडी को परास्त कर फाइनल का खिताब जीत लिया। विजेताओं को ट्राफी के साथ साथ मैडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। बालक वर्ग में नाकआउट आधार पर हुए मुकाबले में शिकारीपाड़ा ने सरैयाहाट को 03-00, रामगढ़ ने टाइब्रेकर तक चले मुकाबले में काठीकुंड को 05-04 से, रानेश्वर ने दुमका को 01-00 से तथा जरमुंडी ने जामा को 01-00 से परास्त कर सेमीफाइनल की टिकट...