मेरठ, जून 9 -- सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर सोमवार को तीन दिवसीय बालक -बालिका वाणी गोयल मेमोरियल हॉकी कप का समापन हो गया। एनएएस कॉलेज टीम ने रोजमेरी टीम को 4-2 से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। विनर टीम की ओर से रितिका, रिया, शिवानी सिंह, प्रांजल ने अपनी टीम के लिए गोल दागे। वहीं रोज मेरी टीम की ओर से अनन्या सैनी ,खुशी निदा ने अपनी टीम के लिए गोल दागे। बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला जूनियर यंग्स व एसडी सदर टीम संग खेला गया। मैच के समाप्ति के कुछ क्षण पहले एसडी सदर टीम को पेनल्टी कार्नर मिला। अमन शर्मा ने निर्णायक गोलकर एसडी सदर को 1-0 से जीत दिलाई। मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल विधायक मेरठ कैंट ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं मोमेंट को देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गोयल, प्रबंधक राजेंद्र सिंघल, वाणी की म...