एटा, जनवरी 23 -- एटा महोत्सव देखने आए देवर-भाभी मासूम बच्चे को बोलेरो में बंदकर चले गए। काफी देरतक नहीं आए तो बालक रोने लगा। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने बालक को गाड़ी से बाहर निकाला। कुछ देरबाद उसकी मां और अन्य परिवार के लोग पहुंच गए। गुरुवार की रात करीब दस बजे एटा महोत्सव में कार्यक्रम चल रहे थे। एक बोलेरो में सकीट से मेला देखने के लिए दो लोग आए थे। इनके पास दो बच्चे थे। एक गोद में था और दूसरा करीब दो वर्ष के आसपास था। कार में सवार दोनों लोग दो वर्षीय बच्चे को कार में बंदकर मेला देखने के लिए चले गए। काफी देर तक जब कोई नहीं आया तो कार में बैठा बालक रोने लगा। बच्चे को देख आसपास भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भी मेला में आए हुए लोगों को तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इस बीच किसी तरह ...