लोहरदगा, अक्टूबर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरदेटोली निवासी अब्दुल्लाह अंसारी का पुत्र करीब दस वर्षीय शाहनवाज हुसैन दो अक्तूबर से लापता है। परिजनों के अनुसार शाहनवाज हुसैन अपने घर से मदरसा अशरफुल उलूम, अंबाटोली किस्को के लिए निकला था। वह दोपहर करीब 12 बजे घर से निकला और करीब दो बजे भोक्ता बगीचा रेलवे स्टेशन, हिरही के पास अंतिम बार देखा गया। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। लापता बालक की तलाश में परिजनों और स्थानीय प्रशासन ने खोज अभियान शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...