कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर देहात,संवाददाता। परिषदीय स्कूलों के बालक एवं बालिका वर्ग की जनपद स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताए स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में बुधवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डीआईओएस बृजभूषण चौधरी व बीएसए अजय कुमार मिश्र ने संयुक्त रुप से विजेता बच्चों को मैडल और प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित करते हुए बधाई दी। प्राथमिक स्तर पर ओवर आल चैंपियनशिप विजेता डेरापुर को और उपविजेता रसूलाबाद को तथा जूनियर वर्ग ओवर आल चैंपियनशिप अकबरपुर विजेता एवं रसूलाबाद टीम उपविजेता रहे। प्रतियोगतिा के दूसरे दिन समूहगान प्राथमिक वर्ग में डेरापुर एवं जूनियर वर्ग में अकबरपुर,राष्ट्रीय एकांकी में अकबरपुर,लोकनृत्य में रसूलाबाद, बॉलीवाल बालक वर्ग में मलासा, बालिका वर्ग में अमरौध...