शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- जलालाबाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के लिए बुधवार को मतदान और मतगणना संपन्न हुई। कुल 192 मतदाताओं में से 191 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें अनिल पाठक 94 मत प्राप्त कर विजयी रहे। रिषीपाल यादव को 44, ओमप्रकाश सक्सेना को 30 और सुभाष मिश्र को 23 मत मिले। महासचिव पद पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अमित परमार को 96 मत और अनंगपाल यादव को 95 मत मिले, जिसमें एक मत से अमित परमार विजयी घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद पर भी रोचक मुकाबले में राजकुमार कश्यप ने 96 मत पाकर सुधीर सिंह को एक मत से पराजित किया। संयुक्त सचिव द्वितीय पद पर मिथुन गुप्ता निर्विरोध चुने गए। परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं के साथ ढोल-नगाड़ों के बीच एक-दूसरे को बधाई दी। इस ...