हापुड़, नवम्बर 7 -- हापुड़ बार एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 70 अधिवक्ताओं ने विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण कराए और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य अधिवक्ताओं को आवश्यक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। जिससे अधिवक्ता अपने व्यस्त कार्य दिवसों के बीच भी स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे सकें। सचिव वीरेन्द्र सिंह सैनी ने कहा कि हापुड़ बार एसोसिएशन का निरंतर लक्ष्य अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा देना है। इसी उद्देश्य से पूर्व में भी स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया है और भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रम...