हमीरपुर, अक्टूबर 29 -- हमीरपुर, संवाददातादो गुटों में बंटे हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया के दौरान उस वक्त विवाद की स्थिति पैदा हो गई जब एक गुट कल होने वाले मतदान को लेकर बार भवन की चाबी मांगने अधिवक्ता भवन पहुंच गया। विवाद के तूल पकड़ने की सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ सदर मौके पर पहुंच गए। उसके बाद दोनों पक्षों से लंबी चर्चा के बाद दोनों अधिकारियों ने बार भवन की चाबी ले ली। कल एक गुट का चुनाव बार भवन में होगा। बता दें कि हमीरपुर डिस्ट्रिक्टर बार एसोसिएशन इस वक्त दो गुटों में बंटी हुई। एक गुट के द्वारा पूर्व में नामांकन प्रक्रिया कराई गई थी, जिसका चुनाव कल 29 अक्टूबर को होना है। जबकि आज मंगलवार को बार के निवर्तमान अध्यक्ष भगवानदास दीक्षित व महामंत्री शैलेंद्र सचान के साथ नवनिर्वाचित एल्डर्स कमेटी द्वारा बार भवन में नाम...