बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- बार-बार बिजली कट से चेवाड़ा के लोग परेशान चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। 24 घंटे में मुश्किल से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। हद तो यह कि शनिवार को दिनभर बिजली गुल रही। इसके कारण लोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ी। बिन बिजली उमस वाली गर्मी से लोग बेहाल होते रहे। इतना ही नहीं मोटर नहीं चलने के कारण पेयजल संकट से भी जूझना पड़ा। सदर बाजार के केक ब्रिकेता गुलशन कुमार ने बताया कि बिजली नहीं रहने से हजारों रुपये का केक खराब हो गया। मोबाइल दुकानदार कन्हैया कुमार ने बताया बिजली के अभाव में दुकानदारी प्रभावित हो रही है। रिशांत कुमार ने कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण फ्रिजर में रखा दूध खराब हो गया। बाजार के मो. सादिक , कारू कुमार, अमित कुमार व अन्य कहते हैं कि स्थानीय कर...