गुरुग्राम, दिसम्बर 25 -- गुरुग्राम के एक क्लब में हुई एक सनसनीखेज वारदात में 25 साल की एक महिला को इसलिए गोली मार दी गई, क्योंकि उसने एक आदमी के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इस वारदात की जानकारी देते हुए गुरुवार को पुलिस ने बताया कि यह घटना 20 दिसंबर की सुबह महात्मा गांधी रोड पर हुई थी। पुलिस के मुताबिक फायरिंग की इस घटना में एक महिला के घायल होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद महिला को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि वह शुरुआत में वह बयान देने की हालत में नहीं थी। पीड़िता की पहचान 25 वर्षीय कल्पना के रूप में हुई। इस वारदात को लेकर दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले महिला के पति ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी गुरुग्राम के एक क्लब में काम करती थी, और उसे दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले ...