कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बार एसोसिएशन चुनाव के लिए बुधवार को एल्डर्स कमेटी ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी। दो प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त कर दिया गया जिसके बाद अब 94 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के लिए 16 फरवरी की तिथि तय की गई है। एल्डर्स कमेटी ने मंगलवार और बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की। इस दौरान महामंत्री पद के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार मिश्रा और कार्यकारिणी के लिए नामांकन कराने वाले आमिर खान का पर्चा निरस्त कर दिया गया। एल्डर्स कमेटी के चेयरमेन उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि देवेंद्र माती बार एसोसिएशन में महामंत्री हैं जबकि आमिर के प्रस्तावक ने फार्म में पंजीकरण संख्या दर्ज नहीं की थी। जिसके चलते दोनों के नामांकन निरस्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 94 नामांकन सही पाए ...