सीतापुर, मई 28 -- सीतापुर, संवाददाता। बार कार्यकारिणी चुनाव को लेकर संशय बना हुआ है। मतदान का दिन आ गया है, लेकिन स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पा रही है। उम्मीदवारों के पर्चे ख़ारिज होने के बाद कुछ पदों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया। वहीं जिनके पर्चे ख़ारिज हो गए उन्होंने बार काउंसिल की शरण ली। जिसके बाद चुनाव को लेकर एक गतिरोध बन गया है। उसी दौरान तमाम उठापटक के बीच एल्डर्स कमिटी के तीन सदस्यों ने कमेटी चेयरमैन शाहिद हुसैन सिद्दीकी को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया। हालांकि इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया गया है। बार के निवर्तमान अध्यक्ष विजय अवस्थी ने बताया कि चुनाव को लेकर अभी संशय बना हुआ है। जिन अधिवक्ताओं का नामांकन निरस्त हुआ है, वो नाराज़ हैं। इसी को लेकर एक बैठक भी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...