मथुरा, दिसम्बर 30 -- बार एसोसिएशन के चुनावों की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। दावेदार अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए प्रचार में जुटे हैं। दावेदार अधिवक्ता वोटरों के घर पहुंच कर अपने हक में मतदान करने की अपील करने में जुटे हैं। बार के चुनाव का बिगुल बजने के बाद दावेदारों ने प्रचार को गति देना शुरू कर दिया है। दावेदार भीषण ठंड में भी प्रचार में जुटे हुए हैं। वह वोटरों के घर तक पहुंच कर अपने हक में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। बार चुनाव के लिए 5, 6 व 7 जनवरी 2026 तक नामांकन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रस्तुत किए जाएंगे। 8 व 9 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच एवं वापसी शाम 3 से 5 बजे तक होगी। 15 जनवरी को साधारण सभा, आय व्यय का लेखा जोखा व प्रत्याशी परिचय होगा। 16 जनवरी की सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 17 जनवरी को मतों की गिनती की ज...