मथुरा, दिसम्बर 19 -- बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव के चलते टले बार एसोसिएशन के चुनाव की शुक्रवार को घोषणा कर दी गई। बार अध्यक्ष और सचिव ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी प्रचार में जुट गए हैं। बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव शिव कुमार लवानियां ने बताया कि 5, 6 और 7 जनवरी की सुबह 11 बजे से 4 बजे तक नामांकन, 8,9 जनवरी को दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्रों की जांच, आपत्ति एवं नाम वापसी होगी। इसके बाद 15 की दोपहर 1.30 बजे वार्षिक सभा होगी। इसमें आय व्यय का लेखा-जोखा एवं प्रत्याशी परिचय कार्यक्रम होगा। 16 जनवरी की सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 17 जनवरी को सुबह 9 बजे से मतगणना और प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। सचिव शिव कुमार लवानियां ने बताया कि अध्यक्ष पद का चुनाव लड...