रामपुर, जनवरी 10 -- सीनियर बार वेलफेयर एसोसिएशन वर्ष 2026 की कार्यकारिणी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। अध्यक्ष पद को छोड़कर शेष सभी पदों पर चुनाव कराए जाएंगे। अध्यक्ष पद का चुनाव होने तक गुरनाम सिंह कार्यवाह अध्यक्ष रहेंगे। चुनाव अधिकारी मेहबूब अली ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री एवं दाखिला 12 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इसके बाद 15 और 16 जनवरी 2026 को नामांकन पत्रों की जांच एवं वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया यदि किसी पद पर एक से अधिक प्रत्याशी मैदान में रहते हैं, तो अध्यक्ष पद को छोड़कर शेष सभी पदों पर चुनाव कराना कराया जाएगा। चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने पर ही 19 जनवरी 2026 को मतदान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...