बागेश्वर, सितम्बर 20 -- बागेश्वर। गरुड़ तहसील के घांघली में बार खोले जाने की सुगबुगाहट पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सांस्कृतिक गांव में नशे का कारोबार कतई सहन नहीं किया जाएगा। शनिवार को गलई, घांघली, ग्वाड़ पजेना आदि गांव के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंयायत सदस्य जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उन्हें जानकारी मिल रही है कि प्रशासन घांघली में बार खोलने की योजना बना रही है, जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...