देवरिया, जनवरी 22 -- देवरिया, विधि संवाददाता। उत्तर प्रदेश बार कौसिल के दूसरे चरण के चुनाव में दो दिन में कुल 2097 अधिवक्ताओ ने अपने मतों का प्रयोग किया। प्रदेश में 333 प्रत्याशियों में से 25 सदस्यों का निर्वाचन होना है। उत्तर प्रदेश बार कौसिल का चुनाव गहमागहमी के बीच मंगलवार व बुधवार को दीवानी न्यायालय स्थित सभागार में संपन्न हुआ। जनपद में दीवानी , कलेक्ट्रेट व तहसीलों को मिलाकर कुल 2543 मतदाताओं में से 2097 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया । मंगलवार को 1237 मतदाताओं ने मत दिया था। बुधवार को 860 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी अपर जिला जज सुभाष चंद्र मौर्य की देख रेख में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ । प्रत्याशी मतदाताओं को किसी प्रकार से अपने पक्ष में मत देने की अपील कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...