गोंडा, जनवरी 14 -- गोण्डा , विधि संवाददाता। बार एसोसिएशन गोण्डा के लाइब्रेरी कक्ष में हरि शंकर सिंह पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य, बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा अधिवक्तागण के पढ़ने के लिए नये कानून की 55 पुस्तकें भेंट की गयी हैं। एशोसिएशन के अध्यक्ष राम बुझारत दिवेदी ने कहा कि ऐसे सराहनीय व सामाजिक योगदान से परिपूर्ण कार्य के लिये अधिवक्ता समुदाय भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा है तथा बार एसोसिएशन गोण्डा आपके प्रति हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करता है। इस अवसर पर अजय विक्रम सिंह, लाल बिहारी शुक्ल, सुनील कुमार पाण्डेय, देवन मिश्र, क्रांतिवीर सिंह आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...