रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- खटीमा। खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव की आज घोषणा कर दी गई है। जिसके तहत तीन और चार अक्तूबर को नामांकन और बार काउंसिल द्वारा निर्धारित 17 या 18 अक्तूबर को मतदान कराया जाएगा। मुख्य चुनाव अधिकारी केडी भट्ट और सहायक चुनाव अधिकारी जरनैल सिंह ने आज एसोसिएशन के चुनाव की तिथियां की घोषणा की गई। जिसके तहत 25 से 27 सितंबर तक सुबह 11 बजे से सायं चार बजे तक मतपत्र खरीदे जा सकेंगे। नामांकन तीन और चार अक्तूबर को सुबह 11 से शाम चार बजे तक और नामांकन पत्रों की जांच छह और सात अक्तूबर को 11 बजे से चार बजे तक होगी। वहीं 8 और 9 अक्तूबर को 11 बजे से शाम चार बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव अधिकारी भट्ट ने बताया कि चुनाव की तिथि 17 या 18 अक्तूबर में जो भी बार काउंसिल द्वारा घोषित की जाएगी उसी दिन मतदान और तीन बजे से मतगणना का कार...