उरई, जनवरी 21 -- कोंच। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के लिए चल रही निर्वाचन प्रक्रिया में बुधवार को मुंसिफ न्यायालय परिसर में गहमागहमी तो खूब रही, लेकिन वोट कम पड़े। कोंच में कुल 235 मतदाता अधिवक्ता हैं जिनके सापेक्ष दूसरे दिन केवल 214 वकीलों अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बार काउंसिल चुनाव के लिए तहसील स्तर पर मतदान केंद्र मुंसिफ कोर्ट (सिविल जज जूनियर डिवीजन) में दो दिन 20 और 21 जनवरी मतदान के लिए निर्धारित किए गए थे। चुनाव अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट उरई प्रत्युष प्रकाश एवं चुनाव सहायक लिपिक जेएम कोंच शशिकांत मिश्रा की देखरेख में कोंच में कुल 235 मतदाताओं के सापेक्ष 214 वकीलों ने ही मतदान किया। चुनाव में कुल 333 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 25 प्रत्याशी निर्वाचित होने हैं। हर मतदाता अधिवक्ता को 25 वोट देने का अधिकार है।

हिंदी हिन्दु...