मैनपुरी, जनवरी 5 -- टैक्शेसन बार एसोसिएशन की ओर से नववर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को अधिवक्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जिला कलक्ट्रेट बार और दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान विचार किया गया कि कैसे आगामी उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में मैनपुरी जिले की भागीदारी मजबूत की जाए। अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया गया। एसोसिएशन के प्रांतीय सदस्य एड. राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस बार काउंसिल चुनाव में मैनपुरी का प्रतिनिधित्व सौरभ यादव पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन मैनपुरी कर रहे हैं। सभी अधिवक्ता सौरभ यादव को प्रथम वरीयता में मत देकर विजयी बनाएं। आयोजन में नव निर्वाचित कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. दिनेश सिंह यादव और नवनियुक्त जोनल चेयरमैन अ...