बुलंदशहर, जनवरी 21 -- अनूपशहर, संवाददाता। बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष, सचिव समेत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जनपद न्यायाधीश संजय सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बुधवार को कोर्ट परिसर में आयोजित बार बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश संजय सिंह का अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। जनपद न्यायाधीश ने बार अध्यक्ष जोगेंद्र सेजवाल, सचिव अमित शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नटवर लाल शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अभय कुमार शर्मा, वरिष्ठ सह सचिव सतेंद्रपाल, कनिष्ठ सहसचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, कोषाध्यक्ष आमिर गाजी, तथा ऑडिटर प्रेमवीर सिंह नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जनपद न्यायाधीश संजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज और राष्ट्र का संवाहक होता है। न्याय व्यवस...