मऊ, जनवरी 22 -- मऊ, संवाददाता। सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को सिविल कोर्ट परिसर में हुआ। शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश संजय कुमार यादव ने कहा कि बार व बेंच के बीच सामंजस्य बहुत ही आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरशद जमाल ने विकास को लेकर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अध्यक्षता कर रहे पूर्व एमएलसी और वरिष्ठ अधिवक्ता दयाराम पाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। निवर्तमान अध्यक्ष दारोगा सिंह और निवर्तमान महामंत्री अजय कुमार सिंह ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया। संचालन पं. अनिल कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विजेश कुमार सिंह,अपर जिला जज दीपनारायण तिवारी, अजय कुमार श्रीवास्तव, जनार्दन ...