रामपुर, दिसम्बर 31 -- बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर हुई मतगणना में सतीश गंगवार अध्यक्ष और महासचिव पद हेतु रमेश सक्सेना निर्वाचित हुए। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारी का अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट नोनी राम और सतीश चंद्र गंगवार के बीच मतदान हुआ था। वुधवार को हुई मतगणना में सतीश चंद्र गंगवार को 45 मत प्राप्त हुए वहीं नोनी राम को 22 मत प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद पर सतीश चंद्र ने 22 मतों से विजय प्राप्त की।वहीं महासचिव पद पर रमेश चंद्र को 37 और बसंत कुमार को 31 मत प्राप्त हुए। रमेश चंद्र ने 6 मतों से विजय रहे।चुनाव अधिकारी बाबूराम गंगवार और सहायक चुनाव अधिकारी जावेद मलिक ने विजेताओं को नियुक्ति पत्र सौंप कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान विजेताओं के समर्थित अधिवक्ताओं ने...