बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- बार एसोसिएशन के चुनाव के विभिन्न पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ होगी। 6 जनवरी को सभी पदों के मतदान होगा। बार एसोसिएशन एल्डर कमेटी के चेयरमैन राधेश्याम शर्मा ने बताया, कि 6 जनवरी को होने वाले बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारी पूरी की जा चुकी है, चुनाव में बार के 192 अधिवक्ता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, वरिष्ठ सह सचिव, कनिष्ठ सह सचिव, ऑडिटर व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। 22-23 दिसंबर को नामांकन, 24 दिसंबर को नामांकन पत्रों की वापसी, 25 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच कर सूची चस्पा कर दी जाएगी। 6 जनवरी को चुनाव होगा। दोपहर बाद मतगणना प्रारम्भ की जाएगी जिसके बाद के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...