पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कर्मचारी कृष्णा राम चंद्रवंशी के निधन से अधिवक्ता समुदाय शोकाकुल है। करीब 70 वर्ष की आयु में शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। कोयल नदी तट पर अंतिम संस्कार किया गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह अधिवक्ता रूचिर कुमार तिवारी, सूर्यपत सिंह, जितेंद्र सिंह, संजय राम, सच्चिदानंद नेहरू, बिनोद तिवारी आदि अंतिम संस्कार में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिवक्ता रूचिर तिवारी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कृष्णा राम सच्चे अर्थों में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...