धनबाद, जनवरी 15 -- धनबाद, प्रतिनिधि। धनबाद बार एसोसिएशन और पंचकर्म भवन के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से रातोंरात पक्की दीवार खड़ी करने से वकीलों में आक्रोश है। वकीलों ने जिला प्रशासन के कदम को तानाशाह रवैया करार देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। बार एसोसिएशन ने गुरुवार को वकीलों की आपात बैठक बुलाई है, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। बता दें कि अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर परिसर में बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है। इस क्रम में बार एसोसिएशन और पंचकर्म भवन के बीच मंगलवार की रात पक्की दीवार खड़ी कर दी गई, जिससे बार एसोसिएशन का अस्पताल कैंपस में निकलने वाला रास्ता बंद हो गया। वकीलों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना या सहमति के यह कार्रवाई आपत्तिजनक है। घटना के बाद वकीलों में गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि सोशल मीडिया पर भी प्...