लातेहार, दिसम्बर 25 -- गारू, प्रतिनिधि। गारू प्रखंड अंतर्गत बारेसांढ़ स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में शिक्षक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन निदेशक शशि रंजन एवं उपायुक्त लातेहार के निर्देशानुसार किया गया। गोष्ठी में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान माध्यमिक परीक्षा की तैयारी, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, छात्रवृत्ति से संबंधित प्रक्रिया, छात्रवृत्ति लाइसेंस, छात्रवृत्ति में बच्चों की नियमित उपस्थिति, रेल परीक्षा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने छात्रों को नियमित अध्ययन, अनुशासन एवं समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी, वहीं अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर रेल परीक्षा में उत्कृष...